बेहतरीन लव शायरी हिंदी,Love Shayari in Hindi

 बेहतरीन लव शायरी हिंदी में (Love Shayari in Hindi)

लव शायरी वह कलम की उम्मीद है, जो प्यार और इश्क़ की गहराइयों को छूती है। वो बातें, वो ख्वाब, वो अहसास, जो दिलों को झूमाते हैं, और रूहें सुकून देते हैं। लव शायरी में छुपी है प्यार की कहानी, जो हर दिल को छू जाती है, हर आँखों को भर लेती है। उसमें होती है वो मीठास, वो मिठास, जो दिलों को जोड़ती है, और रिश्तों को मजबूत बनाती है। लव शायरी की भावनाएं अनमोल हैं, जो समय की क़ैद से उस्ताद हैं, और हर दिल में एक ख़ास जगह बना लेती हैं। आप इस लेख शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें और आपके अमूल्य सुझाव हमें जरूर दें।

बेहतरीन लव शायरी हिंदी,Love Shayari in Hindi
बेहतरीन लव शायरी हिंदी,Love Shayari in Hindi

बेहतरीन लव शायरी हिंदी में

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो
♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥
बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालो की दुनिया
तुमसे ही शुरू और तुमपर ही खत्म

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

नसीब वालो को मिलते हैं
फिक्र करने वाले
मेरा नसीब देखों
मुझें आप मिल गए
♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

मोहब्बत का पैगाम भेजा हैं तुम्हे
इसे महज़ एक फुल न समझना
मेंरे हर एक अहसास को बयाँ करते हैं ये
इन्हें प्यार से क़ुबूल करना
♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

दूरियां चाहे कितनी भी क्यों न हो
अगर मोहब्बत सच्ची हो
तो एकदूसरा का साथ मिल ही जाता हैं
♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥
तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो
ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं
♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥
मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है
मगर… लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं
♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

तेरे कंधे पर सर रखकर
मेरे दिल को सुकून मिलता है
यही मेरी मोहब्बत का सबूत मिलता है
♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥
चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी
♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा
♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥
दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

मोहब्बत की भी देखों ना
कितनी अजीब कहानी है
जहर तों पिया मीरा ने
फिर भी राधा ही दिल की रानी हैं

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे
हर खवाब मे बुलाया है तुझे
क्यू न करे याद तुझ को
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे

लव शायरी हिंदी में (Love Shayari in Hindi)

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

आँखों के इशारे समझ नहीं पाते
होठों से दिल की बात कह नहीं पाते
अपनी बेबसी हम किस तरह कहें
कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

इश्क मे मेरे दिल की एक ख्वाहिश है
तेरे होठो को चूमना मेरी फरमाइश है

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम
ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम
ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का
जो दिल को इतना याद आते हो तुम

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

न जाने क्या कशिश है
उनकी मदहोश आँखों में
नज़र अंदाज़ जितना करो
नज़र उन्हीं पे ही पड़ती है

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

बस एक छोटी सी हाँ कर दो
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में है
उनको जुबान पर लाओ और बयान कर दो

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

उदास लम्हों की ना कोई याद रखना
तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना
किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम
यही सोचकर तुम अपना खयाल रख

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

तुम जब भी मिलो तो नजरे उठा कर मिला करो
मुझे पसंद है
तुम्हारी आँखों में अपना चेहरा देखना

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

जब से तेरी रूह से मुझे मोहब्बत हुई है
तब से मेरी तो तकदीर ही बदल गई है

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

लम्हे सुहाने साथ हो ना हो
कल में आज जैसी बात हो ना हो
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा
चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

रूबरू होने का मौका तो नहीं मिलता है हर दिन
इसलिए शब्दों से अपने छू लेता हूँ मैं तुम्हे

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

मौसम ए इश्क़ है ये जरा
खुश्क हो जायेगा
ना उलझिये हमसे जनाब वर्ना
इश्क हो जायेगा

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

बस इतना ही कहा था कि बरसों के प्यासे हैं हम
उसने होठों पे होंठ रख के खामोश कर दिया

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

अल्फाज तो जमाने के लिये हैं
तुम्हें तो हम अपने दिल की धडकनें सुनायेंगे

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

न जिद है न कोई गुरूर है हमे
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने
सजा जो भी हो मंजूर है हमे

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

खुश है तू हमें याद न करके
हँस रही हैं तू हमसे बात न करके
ये हँसी तेरी होठों से कभी न जाए
खुदा करें तू मेरी मौत पर भी मुस्कुराए

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

मुझे सहल हो गई मंजिलें वो, हवा के रुख भी बदल गये
तेरा हाथ, हाथ में आ गया, कि चिराग राह में जल गये

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

बरबाद कर देती है मोहब्बत
हर मोहब्बत करने वाले को,
क्यूँकि इश्क़ हार नहीं मानता
और दिल बात नहीं मानता

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

नही है अब कोई भी जुस्तजू
इस दिल मे ए सनम मेरी पहली
और आखरी आरजू बस तुम हो

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

तू चाँद हैं
तेरे साथ ढलना चाहता हूँ
तेरी जिंदगी का
सबसे खूबसूरत पल बनना चाहता हूँ

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

मुझे ना सताओ इतना कि मैं रुठ जाऊं तुमसे
मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी साँसों से जुदा होना

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

कभी भी कुछ नया पाने के लिए
वो मत खो देना
जो पहले से ही तुम्हारा हैं

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

न जिद है न कोई गुरूर है हमे
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने
सजा जो भी हो मंजूर है हमे

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

जो तेरा हैं
वो लौटकर जरूर आएगा
जो तेरा नहीं
वो आकर भी तेरा न हो पाएगा

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

कुछ अधूरा सा था
जो कभी पूरा हुआ ही नहीं
कोई मेरा भी था
जो कभी मेरा हुआ ही नहीं

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

मोहब्बत कब किससे हो जाए
इसका अंदाजा नही होता यह वह घर
है जिसका कोई दरवाजा नही होता

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

सिमट गया मेरा प्यार इन लफ़्ज़ों में
उसने कहा प्यार तो है
पर तुमसे नहीं किसी और से

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

इश्क के दरिया मे हम भी डूब कर
देख आए वही लोग ही समझदार
निकले जो किनारे से लौट आए

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

ना रूठना तूम हमसे कभी
हमें तो मनाना भी नहीं आता
चाहत कितनी है दिल में
हमें तो यह बताना भी नहीं आता
इन्तेजार है तुमसे कब मिले
तुमसे मिलने का बहाना भी नहीं आता

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

तेरा इश्क सागर जितना गहरा
है डूब गया तो निकल ना पाऊं
बस मन करे तैरता रहूं और
चाह कर भी किनारे ना आऊं

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत
तेरी आजमाइश के बाद
सवरता जा रहा है ये इश्क
तेरी हर फरमाइश के बाद

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है
क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है
न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में
अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

हमारे बिन तुम अधूरे ही रहोगे
किसी ने चाहा शिद्दत से ऐसा तुम खुद कहोगे
हम न होंगे मौजूद तो ये आलम भी कहेगा
मिलेंगे तुझको बहुत पर हम जैसा पागल कोई ओर न होगा

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

जब से तुझे देखा है
दिल बस एक ही बात बोलता है
चुराके दिल मेरा गोरिया चली

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

पाया तुझें तो सपने भी सच लगने लगे
तुम अज़नबी से आज मेंरे अपने लगने लगे
होता नहीं यकीन अपने खुद के किस्मत पर
तुम मेरी धड़कन में कुछ इस तरह बसने लगे

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

इन आंख को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो मेरा तो त्यौहार हो जाता है

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

चल आज तुझपर थोड़ा प्यार जता दूँ
तुम मेरी हो बस मेरी हो
ये दुनिया को बता दूँ

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

पलकों से चांद पर
जो नाम लिखते है
उनके दिलों में ही
खुशियों के फूल खिलते हैं

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

चुपके से आकर मेंरे दिल में उतर जाते हो
सांसों में खुशबु बनकर यू बिखर जाते हो
कुछ ऐसा चला है तेरे इश्क का जादू मुझपर
चारों तरफ बस तुम ही तुम नज़र आते हो

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है
मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है
इक पल भी नही रह सकते बिन तेरे
धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

वफ़ा की ज़ंज़ीर से डर लगता है
कुछ अपनी तक़दीर से डर लगता है
जो मुझे तुझसे जुदा करती है
हाथ की उस लकीर से मुझे डर लगता है

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

ते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों
लगता है जैसे आईना देखा नहीं कभी

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

इतनी भी चाहत से न देखा कीजिए इस महफ़िल में आप
शहर वालों से हमारी दुशमनी बढ़ जायेगी

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

तेरे इश्क का स्वाद भी कुछ हवा जैसा है
सिर्फ महसूस होता है कि छू के गुजरा है

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

हम मोहब्बत के बारे में उतना कुछ नहीं जानते
बस उन्हें देखकर मेरी तलाश खत्म हो जाती हैं

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है
जिन्दगी में सिर्फ एक बार होता है
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत
तेरी आजमाइश के बाद
सवरता जा रहा है ये इश्क
तेरी हर फरमाइश के बाद

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे
साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

आँखो की चमक और पलकों की शान हो तुम
चेहरे की हँसी और मुस्कान हो तुम
इस दिल की धड़कन और मेरी गुमान हो तुम
कैसे बताऊँ मेरी जान हो तुम

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

आप और आपकी हर बात
मेरे लिए खास है यही शायद
प्यार का पहला एहसास है

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

कोई नफरत कर बैठा मुझसे
और कोई प्यार कर बैठा है
किसी को यकीन नहीं मेरी
और कोई ऐतबार कर बैठा है

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

कितनी अजीब है ये दुनिया
कोई मिलना नहीं चाहता
और कोई इन्तजार कर बैठा है

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

रख लो छुपा के किसी
दिल के कोने में यही
तो इश्क है मेरा एक
दूसरे के बाहो में होने में

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

गुज़र गया वो वक़्त
जब तेरी हसरत थी मुझको
अब तू खुदा भी बन जाए
तो भी तेरा सजदा ना करू

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

हमें ये दिल हारने की बीमारी ना होती
अगर आपकी दिल जीतने की
अदा इतनी प्यारी ना होती

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

इस क़दर बेताब हूँ तेरे इंतजार को
तूने तो कुछ भी न समझा मेरे इस बेइंतहां प्यार को

ऐ मेरे मोहब्बत तेरी हरकतें भी लाहजवाब है
न तू मेरी हुई न अपने किसी यार को

♥♥⇔♥♥⇔♥लव शायरी♥⇔♥♥⇔♥♥

अगर हो इजाजत तेरी वफा
में हम पूरी महफिल सजा देंगे
रूठ ले तू जितना रूठना है मुझसे
फिर भी हम तुझे मना लेंगे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top