दर्द लव शायरी: प्यार की अनदेखी तक

दर्द लव शायरी: एक साहित्यिक अभिव्यक्ति का रोमांच

दर्द लव शायरी एक ऐसी कला है जो महसूस की गई भावनाओं, आवाज़ों, और भावनाओं को शब्दों में पिरोती है। यह एक प्रेम के अनुभव को अपने साथ लेकर रोमांचित करता है और समय के साथ अपने आकर्षक और गहरे अर्थों के साथ साहित्य की एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। इस लेख में, हम दर्द लव शायरी के विषय में विस्तार से विचार करेंगे।

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि

दर्द लव शायरी की शुरुआत कबीला और साहित्य के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह आधुनिक समय से पूर्व से ही इस क्षेत्र का एक प्रमुख अंग रहा है और समय के साथ इसका विकास हुआ है।

दर्द लव शायरी के विषय

दर्द लव शायरी में प्रेम और दर्द, अलगाव और आशा, उम्मीद और निराशा जैसे विभिन्न विषय होते हैं। ये विषय शायरी को गहराई और भावनात्मकता प्रदान करते हैं।

दर्द लव शायरी: प्यार की अनदेखी तक
दर्द लव शायरी: प्यार की अनदेखी तक

प्रसिद्ध कवियों और उनके योगदान

दर्द लव शायरी के क्षेत्र में कई प्रसिद्ध कवियों ने अपना अद्वितीय योगदान दिया है, जैसे कि मीर ताक़ी मीर, मिर्ज़ा ग़ालिब, और फ़ैज़ अहमद फ़ैज़।

इस लेख में देखते है कुछ सर दर्द लव से जुड़े हैंः-

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
अब ना रोयेंगे हम ख़ुशी के लिए
गम ही काफी है जिन्दगी के लिए
जो हमें जख्म दे के छोड़ गया
हम तड़पते रहे उसी के लिए
जहर भी लग गया दवा बनकर
हम ने खाया था खुदखुशी के लिए
कितना मुश्किल है मोतबर होना
मरना पड़ता है जिन्दगी के लिए
उन चरागों का एहतराम करो
बुझ गए है जो रौशनी के लिए

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
जब जा रहे थे तुम,
सौ बार धडकनों से,
टोका भी था तुम्हे
ये लब ही तो सिले थे
बेताब सिसकियो से,
रोका भी था तुम्हे
थी बेडीया बहुत पर
दर दर की चौखटों पर
सजदे भी थे किये
अपनो में रह रहे थे
चुपचाप बेखबर से
गैरो के से जिये
हाँ! मोम के ही तो थे
ना जाने क्यूँ जहन में
मुझको ना गढ़ सके तुम
अब सोचती हूँ आखिर
मुझको पढोगे कैसे
आँखे ना पढ़ सके तुम..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
ये जमी, ये आसमान
ये ख़ुशी, ये मुस्कान
रोटी, कपड़ा और मकान
सबके हिस्से में नही आता..!
ये ऐतबार, ये प्यार
ये आंसू, ये इंतजार
सुकून भरा एक इतवार
सबके हिस्से में नही आता..!
ये मंजिल ये रास्ता, ये सफ़र
ये रात, ये शाम, ये सहर
हाथ पकड़ के चले, वो हमसफ़र
सबके हिस्से में नही आता..!
बेशक ये किसी कहानी
किसी किस्से में नही आता
जिन्दगी मिलती है, मगर जीना
सबके हिस्से में नही आता..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
तुम छुपाने लगे बातें हमसे,
यह कौन सा दौर आया है
बदल गई मोहब्बत तुम्हारी,
या फिर दिल में कोई और आया है..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
सितारे भी जाग रहे हो रात भी सोई ना हो,
ए चाँद मुझे वहां ले चल जहाँ
उनके सिवा कोई ना हो..!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
वैसे तो ये बात बतानी नही चाहिए
पर दिल की बात भी तो छिपानी नही चाहिए
देखो साथ देना है तो जिन्दगी भर का देना
हमें ये पल भर की मेहरबानी नही चाहिए..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
ठुकराये हुए होकर भी इंतजार कर रहे हो
झूठी हमदर्दियो पर भी ऐतबार कर रहे हो
कितने मासूम और नादान हो तुम की
ठोकरे खा कर भी प्यार कर रहे हो..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
गजलो का हुनर अपनी आँखों को सिखायेंगे
रोयेंगे बहुत लेकिन आंसू नही आयेंगे
कह देना समंदर से हम ओस के मोती है
दरिया की तरह तुझसे मिलने नही आएंगे..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
मुझमे कितने राज है, बतलाऊँ क्या…
बन्द एक मुद्दत से हूँ, खुल जाऊं क्या
मिन्नते.. दुआ.. इंतेजार सब तो कर लिया
अब और क्या करूँ तु ही बता, मर जाऊं क्या..!!

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
चुभता तो बहुत कुछ हैं मुझे भी तीर की तरह,
लेकिन खामोश रहता हूँ तेरी तस्वीर की तरह,
ख़ामोश शहर की चीखती रातें,
सब चुप हैं पर, कहने को है हजार बातें…..

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
मैं इस उम्मीद पे डूबा की तू बचा लेगा
अब इसके बाद मेरा इम्तेहान तू क्या लेगा
ये एक मेला है वादा किसी से क्या लेगा
ढलेगा दिन तो हर एक अपना-अपना रास्ता लेगा
मैं बुझ गया तो हमेशा को बुझ ही जाऊँगा
कोई चराग़ नहीं हूँ जो फिर जला लेगा
कलेजा चाहिए दुश्मन से दुश्मनी के लिए
जो बे-अमल है वो बदला किसी से क्या लेगा
मैं उसका हो नहीं सकता बता न देना उसे
सुनेगा तो लकीरें हाथ की अपनी जला लेगा
हज़ार तोड़ के आ जाऊँ उस से रिश्ता
मैं जानता हूँ वो जब चाहेगा बुला लेगा

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
मंजिल पे न पहुंचे उसे रस्ता नही कहते
दो-चार कदम चलने को चलना नही कहते
एक हम हैं कि ग़ैरों को भी कह देते हैं अपना
एक तुम हो कि अपनों को भी अपना नहीं कहते
कम हिम्मती, ख़तरा है समंदर के सफ़र में
तूफ़ान को हम, दोस्तों, ख़तरा नहीं कहते
बन जाए अगर बात तो सब कहते हैं क्या क्या
और बात बिगड़ जाए तो क्या क्या नहीं कहते

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
वो मिला तो हमें कुछ बाकी ना लगा
उनसे बेहतर कोई साथी ना लगा
शायद रह गई होगी प्यार में कमी हमारी
उन्हें सिर्फ मेरा साथ काफी ना लगा

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
तेरी यादो ने जब गले लगा लिया
अश्क आँखों के तले सजा लिया
हम सबसे बाद में सोये फिर भी
यादो ने सबसे पहले जगा लिया..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
खुशियाँ कम और अरमान बहुत है
जिसे भी देखो परेशान बहुत है…
करीब से देखा तो निकला रेत का घर
मगर दूर से इसकी शान बहुत है…
कहते है सच का कोई मुकाबला नही
मगर आज झूठ की पहचान बहुत है
मुश्किल से मिलता है शहर में आदमी
यूँ तो कहने को इंसान बहुत है..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
कितनी सफाई दूँ, कितनी गवाही दूँ,
जब गलत हूँ ही मै…
तो सही होने का कैसे दुहाई दूँ..
ठीक है जैसा समझना है
वैसे समझ लो, चुप हूँ मै
बेगुनाही की अब और क्या सफाई दूँ..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷

खुद का बनाकर तमाशा, खुद से ही दूर हुए हम
खुद ही लिखा दर्द, और खुद ही मशहूर हुए हम..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
नींद चुराने वाले पूछते है की सोते क्यों नही
इतनी ही फ़िक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
पसंद बहुत हो तुम मुझे
तुम भी कह पाओगे क्या
जो आओगे मिलने कभी
तो गुलाब ला पाओगे क्या
वैसे तो किसी को कुछ
कहने की जरुरत नही
पर पूछे जो कौन हूँ मै तो
‘जान’ है मेरी कह पाओगे क्या…

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
आसमां की चाहत में जमीं को ठुकरा रहे हो,
पंख जो मिले है नए-नए तो बड़ा इतरा रहे हो,

थक जाओगे तुम जब तो बोलो बैठोगे कहाँ,
अभी खुमार है नया तो इतना लहरा रहे हो,

गमो का दौर है और मायूसी है हर तरफ
हाल है संजीदा और तुम मुस्कुरा रहे हो

हम से तोड़ा ना गया मिट्टी का खिलौना भी,
और तुम तोड़ के दिलो को दिल बहला रहे हो,

हमने देखे है दो चार सावन ज्यादा तुमसे
और तुम हम को मोहब्बत समझा रहे हो..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
वो वजह क्या थी, अब ये बात ना पूछो
बस करो, हमसे हमारे हालात ना पूछो
एक अरसे के बाद आया था फ़ोन उसका
मेरे साथ रोई थी ये कितनी रात ना पूछो..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
हवा गुजर गई, पत्ते हिले भी नही
वो मेरे शहर में आये और मिले भी नही..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
ख्वाब की तरह हकीकत में बुना जाए मुझे
कोई मुश्किल की घड़ी हो तो चुना जाए मुझे
सिर्फ आवाज ही पहचान नही है मेरी
मेरी आवाज से आगे भी सुना जाए मुझे..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
दफना दी मोहब्बत हमने, उन ख्वाहिशो के पास में
दफनायी थी जो ख्वाहिशे हमने, मोहब्बत की तलाश में..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
लोग हर मोड़ पे रुक-रुक के सम्भलते क्यों है
इतना डरते है तो फिर घर से निकलते क्यों है
मोड़ होता है जवानी का सम्भलने के लिए
और सब लोग यही आ के फिसलते क्यों है..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
मेरी बात के सभी ने अर्थ निकाले, किसी ने मेरा नजरिया नही देखा
होठो की हंसी सबको नजर आई, आँखों से बहता दरिया नही देखा..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
अजीब खबर है साहब सुनोगे क्या,
मोहब्बत का हाकिम मोहब्बत से मर गया..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
जा रहे हो मुझे छोड़ कर तो ये बताते जाओ
जियोगे कैसे मेरे बिन ये हुनर मुझे भी सिखाते जाओ..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
कुछ तेरे लिये.., कुछ अपने लिये
जिन्दगी में फिर से संवरना चाहते है
सिमट कर तेरी बाहों में…
बस एक दफा बिखरना चाहते है..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
तुम्हे जिन्दगी के उजाले मुबारक
अँधेरे हमें आज रास आ गए है
तुम्हे पा के हम खुद से दूर हो गए थे
तुम्हे छोड़कर अपने पास आ गए है..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
छीन गये सरे बहाने मुस्कुराने के
अब हंस भी दूँ तो अश्क निकलते है
जिन्दगी भी अब मौत से कम नही है
क्योंकी दिल में हमारे बस गम धड़कते है..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
ये चेहरे का गुस्सा महज एक बहाना है
मेरी दुनिया मासूमियत का खजाना है
मै तो परिंदा हूँ आया हूँ सैर करने यहाँ
नफरत भरी दुनिया में ना कोई घर बसाना है..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
एक लिबास उदासी का हमने पहना,
एक लिबास भरम का उतर जाने के बाद
फिर किसी चेहरे से दिल नही लगाया
एक चेहरा दिल से उतर जाने के बाद..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
अपनी जिन्दगी के सलीके कुछ यूँ मोड़ दो..
जो तुम्हे नजरअंदाज करे उन्हें नजर आना छोड़ दो..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
सब ठीक ही था, जाने फिर क्या बात हो गई
हवा का झोका आया, बिन मौसम बरसात हो गई
जिन्दगी यूँ  बदली मेरे पलक झपकते ही
ख़ुशी में दिन गुजरा और गम भरी रात हो गई

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
इल्मो अदब के सारे खजाने गुजर गए..
क्या खूब थे वो लोग पुराने, गुजर गए
बाकी है अब जमीं पे फकत आदमी की भीड़
इंसानों को मरे तो ज़माने गुजर गए..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
ना चाहत के अन्दर अलग, ना दिल के जज्बात अलग
थी सारी बात लकीरों की, तेरे हाथ अलग, मेरे हाथ अलग..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
अच्छी थी कहानी पर अधूरी रह गयी..
इतनी मोहब्बत के बाद भी दुरी रह गयी..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
एक फूल बहुत अजीब था
वो कभी मेरे दिल के करीब था
जब चाहने लगे उसे हद से भी ज्यादा
तो पता चला वो हमसे भी ज्यादा
किसी और के करीब था..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
जब तुमने वक्त चाहा
हम गवाते चले गए

जब तुमने साथ चाहा
हम निभाते चले गए

जब तुमने ख्याल चाहा
हम मनाते चले गए

पर जब हमने प्यार चाहा
तुम रुलाते चले गए..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
तबाह होकर भी तबाही दिखती नही,
ये इश्क है इसकी दवा कही बिकती नही..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
अकेलेपन से सिखा है मगर बात सच्ची है
दिखावे की नजदीकियो से हकीकत की
दुरिया अच्छी है..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
प्यार करने का हुनर हमें आता नही
इसलिए हम प्यार की बाजी हार गए
हमारी जिन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था
शायद इसलिए वो हमें जिन्दा ही मार गए..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
मुझसे तो नफरत है, मोहब्बत उसके साथ कर लेना..
और बाद में पछताओ, ऐसे न हालात कर लेना..
मै जनता हूँ तुम्हारी पसंद का खिलौना मै हूँ..
नंबर वही रखूँगा, जब मर्जी याद कर लेना..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
जुबान कड़वी सही पर दिल
साफ रखती हूँ…
कौन,कब, कहाँ बदल गया सबका हिसाब रखती हूँ..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷
तेरी नजर से उतर भी गए तो क्या
तुझे पाने में अगर मर भी गए तो क्या..
यह चाहत हमे आहत कर रही है
तेरे प्यार में सवर भी गए तो क्या..
ये निशान वैसे भी जाने से रहे
गहरे जख्म भर भी गए तो क्या..
अश्को का शाही स्नान व्यर्थ गया
तेरी बदौलत तर भी गए तो क्या..
हम अब भी तेरे इंतेजार में बैठे है
तुम वादों से मुकर भी गए तो क्या..!!

🌷🌷🌷दर्द लव शायरी🌷🌷🌷

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top