हार्टब्रेकिंग शायरी: दिल की बातें शब्दों में

हार्टब्रेकिंग शायरी: दिल की बातें शब्दों में

जब दिल टूटता है, तो वह अनदेखा नहीं जा सकता। इस दर्द को शब्दों में व्यक्त करना, यही होता है हार्टब्रेकिंग शायरी। यह उन भावनाओं का रूपांतरण है जो हमारे दिल को छू लेती हैं। यह एक ऐसा कला है जो अपनी महोब्बत, दुख, और आशा को साझा करता है।

हार्टब्रेकिंग शायरी क्या है?

हार्टब्रेकिंग शायरी वह शायरी है जो दिल के दर्द को व्यक्त करती है। यह उस अवस्था का वर्णन करती है जब कोई प्यार करने वाला अपने प्यार को खो देता है। यह शब्दों के माध्यम से दर्द को साझा करती है और दुखी मन को सामंजस्य देती है।

हार्टब्रेकिंग शायरी का महत्व

हार्टब्रेकिंग शायरी का महत्व बहुत अधिक होता है। यह एक ऐसा माध्यम है जिससे लोग अपने भावों को व्यक्त कर सकते हैं और अपने दिल की बातें साझा कर सकते हैं। इसके माध्यम से लोग अपने दर्द को कम करने में सहायक होते हैं और नई ऊर्जा का स्रोत बनता है।

हार्टब्रेकिंग शायरी का प्रभाव

हार्टब्रेकिंग शायरी का प्रभाव गहरा होता है। यह लोगों के दिलों को छू लेती है और उन्हें अपने दर्द को साझा करने की साहस देती है। यह एक रूपीय कनेक्ट होता है जो लोगों को एक-दूसरे के साथ जोड़ता है।

हार्टब्रेकिंग शायरी: दिल की बातें शब्दों में
हार्टब्रेकिंग शायरी: दिल की बातें शब्दों में

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
बेपनाह मोहब्बत की सजा पाए बैठे है
हासिल ना हुआ कुछ भी और सब कुछ लुटाये बैठे है..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠

बे दर्द सा बन गया हूँ दर्द सहते-सहते
बहुत कुछ अपने दिल में दफ़न कर दिया है
कुछ नही हुआ कहते कहते..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
मुसाफिर के रास्ते बदलते रहे, मुकद्दर में चलना था चलते रहे
मोहब्बत, अदावत, वफ़ा, बेरुखी  किराए के घर थे, बदलते रहे..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
कुछ इस कदर दे गए है वो अपनी यादो की निशानी,
जिसे याद करके आज भी छलक जाते है, आँखों से पानी..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
खामोश चेहरे पर हजारो पहरे होते है
हंसती आँखों में भी जख्म गहरे होते है..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
हर सजा कबूल की हमने सर झुका के
जैसे कोई बहुत बड़ी भूल कर दी हमने दिल लगा के..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
अल्फाजो में क्या बयाँ करे, अपनी मोहब्बत के अफसाने
हम में तो तुम ही हो, तुम्हारे दिल की खुदा जाने..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
तारीफ आपकी करे कैसे अल्फाज नही मिलते
आप जैसे किसी और में ये अंदाज नहीं मिलते..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
जितना मुश्किल किसी… को पाना होता है
उससे ज्यादा मुश्किल उसे भुलाना होता है..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
खाली नही रहा कभी आँखों का ये मकान
सब अश्क निकल गये तो उदासी ठहर गये..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
आदत आज भी अपनी उस सहमे हुए बच्चे की तरह है
कोई जोर से बोले तो खामोश हो जाते है..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
अगर मै मेरे प्यार का हिसाब करने बैठ जाऊ
तो तुम मेरी यादो का कर्ज भी नही उतार पाओगे..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
जख्म वो मिले है जो बर्दास्त से बाहर है
कैसे लूँ मै नाम उनका वो यादास्त से बाहर है..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
नजरो को भायी चीज नही भूली जाती
तुम तो दिल को भाये हो…!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
क्या शिकायत, क्या मशवरा, क्या उम्मीद कीजिये
जाने वालों ने जाने की ठानी है, जाने भी दीजिये..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
चल जिन्दगी की इक नई शुरुआत करते है
जो हमें पसंद नही करते, उसे आजाद करते है..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
तेरी आँखों की गहराई में कुछ ऐसा मै खो गया हूँ
की मै अब मेरा नही सब तेरा हो गया हूँ..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
उसने यह कहकर फ़ोन काट दिया कि कोई आया है
पर मै अभी तक नही समझ पायी घर में या जिन्दगी में..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
रद्दी के भाव बिक… गई वो लड़की
जो मुझे हर कीमत पर चाहिए थी..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
बात जो कहनी थी तुमसे अब बिना कहे ही सो गये
सोचो कितना पास थे हम और अब अजनबी हो गये..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
दर्द इतना था जिंदगी में कि धड़कन साथ देने से घबरा गयी
आँखे बंद थी किसी की याद में और मौत धोखा खा गयी..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
तू हंस, तू मुस्कुरा और रोना कम कर दे….
तू जिन्दा है जिन्दगी की नाक में दम कर दे..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
जिस्मानी इश्क नही इश्क-ए-रूहानी हूँ मै
तेरी जिन्दगी की किताब में चंद पन्नो की कहानी हूँ मै..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
इक रात वो गया था जहाँ बात रोक के
अब तक रुका हुआ हूँ वही रात रोक के..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
बहुत तकलीफ होती है जीने में
कैसे दिखाऊ तुझे, जो दर्द है सीने में..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
तुम्हारे बाद किसी को दिल में बसाया नही हमने
तुम चले गए तो क्या, यादो को मिटाया नही हमने..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
ले लो वापस ये आँसू ये तड़प और ये यादे सारी..
नहीं हो तुम अगर मेरे तो फिर ये सजाएं कैसी..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
सिवा तेरे किसी के हम हो गए नही कुबूल कर
दिया है छोड़ सब तुझ पर तु इश्क कर या खून कर..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
मेरा किरदार बिना तेरे इश्क के जचेगा क्या,
खुद से तुम्हे हटा दूँ तो मेरे पास बचेगा क्या..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
तुझमे जीने की एक अलग ही तलब है
तेरे बगैर तो ये जिन्दगी बे मतलब है..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
मोहब्बत कमजोर दिलों का काम नही है
रूहें कांप जाती है जब यार जुदा होता है..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
वो शमा की महफ़िल ही क्या, जिसमे दिल खाक ना हो
मजा तो तब है चाहत का, जब दिल तो जले, पर राख ना हो..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
कुछ रहम कर ऐ जिन्दगी, थोड़ा संवर जाने दे
तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे. पहले वाला तो भर जाने दे..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
इतनी चाहत के बाद भी तुझे एहसास ना हुआ
जरा देख तो ले दिल की जगह पत्थर तो नही..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
दिमाग पे जोर लगा कर गिनते हो गलतिया मेरी
दिल पर हाथ रख कर पूछना कसूर किसका था..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
ख्वाहिशो की चौखट को अपनी लाँघा ही क्या था मैंने
अलावा उसके मेरे खुदा तुझसे माँगा ही क्या था मैंने..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
जिस्म बिक जाते है चन्द सिक्को में जहाँ
रूह की बाते किस मुहँ से करे हम जाकर वहाँ..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
एक नफरत ही है जिसे
दुनिया चंद लम्हों में जान लेती है, वरना
चाहत का यकीन दिलाने में तो जिन्दगी बीत जाती है..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
आये हो निभाने को जब, किरदार जमी पर
कुछ ऐसा कर चलो की जमाना मिसाल दे..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
तेरे लिए उमड़ती मोहब्बत को मुसलसल मार रहा हूँ
मै मकसद में तो जीत रहा हूँ पर तुझे हार रहा हूँ..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
हैलो सुनते ही कट कर दिया है उसने मेरा फोन
खुदा का शुक्र है आवाज तो पहचानता है वो..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
बेईमानी भी तेरे इश्क ने……. सिखाई थी
तू पहली चीज थी जो मैंने माँ से छुपाई थी..!!

♠♠हार्टब्रेकिंग शायरी♠♠
सौ बार तलाश किया हमने खुद को खुद में
एक तेरे सिवा कुछ नही मिला मुझको मुझ में..!!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top