रोमांटिक शायरी Romantic Shayari

70 खूबसूरत रोमांटिक शायरी – जीवन को रोमांटिक बनाने के लिए

खूबसूरत रोमांटिक शायरी वह अनूठी भावनाओं का संगम है, जो दिल की गहराइयों से निकलकर, आँखों को मंजिल पर ले जाती है। वह जज़्बातों की बातें, जो कलम से उफान पाती हैं, और सुनने वाले के दिल में छू जाती हैं। खूबसूरत रोमांटिक शायरी वह एहसासों की कहानी है, जो इश्क़ और मोहब्बत की गहराइयों से निकलकर, दिलों को छू जाती हैं। उसमें जीवन की मिठास है, प्यार की मिठास है, और हर शब्द में छुपी उम्मीदों की किरणें हैं। खूबसूरत रोमांटिक शायरी वह अद्वितीय कला है, जो दिलों को झूमने, और आँखों को भरने की ताक़त रखती है।

70 खूबसूरत रोमांटिक शायरी - जीवन को रोमांटिक बनाने के लिए
70 खूबसूरत रोमांटिक शायरी – जीवन को रोमांटिक बनाने के लिए

रोमांटिक शायरी Romantic Shayari निम्नलिखित  हैं:-

उनके लबो का जाम जब से मिल गया है,

मेरे दिल का समा नशीले से नशीला हो गया है।

♥♥⇔♥⇔♥रोमांटिक शायरी ♥⇔♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

काली जुल्फे, कटीले नजरें और ये रसीले होंठ,

बस कत्ल बाकी है… औज़ार तो सब पुरे हैं।

♥♥⇔♥⇔♥रोमांटिक शायरी ♥⇔♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

इतना प्यार तो मैंने खुद से भी नहीं

किया, जितना मुझे तुमसे हो गया।

♥♥⇔♥⇔♥रोमांटिक शायरी ♥⇔♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

सिर्फ ख्वाब होते तो क्या बात होती,

तुम तो ख्वाहिश बन बैठे… वो भी बेइंतहा

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

कैसे कह दू इश्क़ नहीं है तुमसे,

मेरे लिए इश्क़ का मतलब ही तुम हो !!

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

उसकी मोहब्बत लाख छुपाई ज़माने से मैंने,

मगर आँखों में तेरे अक्स को छुपा न सका।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

मोहब्बत करना है, फिर से करना है,

बार बार करना, हजार बार करना है,

लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है.

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

मोहब्बत क्या है चलो दो लफ़्ज़ों में बताते हैं,

तेरा मजबूर करना और मेरा मजबूर हो जाना।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं,

तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं..

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

इक तेरी तमन्ना ने कुछ ऐसा नवाज़ा है,

माँगी ही नहीं जाती अब कोई और दुआ हमसे।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता है,

जैसे तेरे होने से मुझे सबकुछ मिल जाता है..

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है,

कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

हर सोच में बस एक ख्याल, तेरा आता है,

लब जरा से हिलते नहीं की, नाम तेरा आता है..

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

तेरे ख़त में इश्क की गवाही आज भी है,

हर्फ़ धुंधले हो गए पर स्याही आज भी है।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

उस चांद को बहुत गुरूर है, कि उसके पास नूर है।

अब मैं उसे कैसे समझाऊं, मेरे पास कोहिनूर है।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

चलो संग मिलकर प्यार की गलियां घूम लेते है,

और प्यार के सफर में एक दूसरे को चूम लेते है।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

ख्वाहिश इतनी है कि कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,

वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,

कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है..

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिए,

बल्कि जब तक तू साथ है, तब तक ज़िन्दगी चाहिए।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं,

तू ही दुनिया है मेरी, यही सोचता हूँ मैं..

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

कितना प्यार करते हैं तुमसे यह कहना नहीं आता,

बस इतना जानते हैं कि बिना तुम्हारे रहना नहीं आता।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

मेरे होठो के बहुत करीब है तेरे होंठ,

ऐसे में शराफत का सवाल कहां,

करने दे आज जी भर के गुस्ताखियां,

कि अब इजाजत लेने का सवाल कहां।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

इश्क की उम्र नहीं होती, ना ही दौर होता है,

इश्क तो इश्क है, जब होता है बेहिसाब होता है।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

मैंने कभी सोचा तक नही था क़ि ऐसा दिन भी आयेगा

मेरे सीने मे बैठा दिल किसी और का हो जायेगा

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए,

चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए,

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

रोमांटिक शायरी इन हिंदी

बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं,

आप जब होते हैं तो होश कहाँ होते हैं।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

सौ दिल अगर हमारे होते

खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते.!,

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

हर ख़ुशी से खूबसूरत तेरी शाम करूँ,

अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करूँ,

मिल जाए अगर दोबारा ये ज़िंदगी,

हर बार मैं ये ज़िंदगी तेरे नाम करूँ।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

तेरे हंसते हुए चेहरे पर मेरी मोहब्बत का नूर छाया है

इसीलिये ये दीवाना आज तुमसे मिलने आया है..!

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

जो उसकी आँखों से बयां होते है,

वोह लफ्ज़ किताबो में कहाँ होते है।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं,

आप जब होते हैं तो होश कहाँ होते हैं।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से,

एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

ठुकरा दे कोई चाहत को तू हस के सह लेना,

प्यार की तबियत में ज़बर जस्ती नहीं होती।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

जुकी जुकी नजर तेरी, कमाल कर जाती हे,

उठती हे एक बार तो, सवाल कर जाती हे,

मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,

अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

अदा है, ख्वाब है, तकसीम है, तमाशा है,

मेरी इन आंखों में एक शख्श बेतहाशा है.

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

इश्क में धोखा खाने लगे हैं लोग,

दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग.

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में कभी,

होंठो की हंसी में कभी आँखों के पानी में !

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

मोहब्बत की हद न देखना जनाब,

साँसे खत्म हो सकती हैं, पर मोहब्बत नही.

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

तुझ में बात ही कुछ ऐसी है,

दिल न दिया तुझे तो जान चली जाएगी।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,

लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा.

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,

मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये.

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

आज हम दोनों को फ़ुर्सत है, चलो इश्क़ करें

इश्क़ दोनों की ज़रूरत है, चलो इश्क़ करें

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूं !

बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को में समेट लूं !

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

मेरा तुझसे लड़ना तो एक बहाना है,

मुझे तो तेरे साथ सिर्फ वक्त बिताना है.

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम,

आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी ।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,

फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है.

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

दिल में तेरी चाहत लबों पे तेरा नाम है

तू मोहब्बत कर या ना कर मेरी जिंदगी तेरे नाम है

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है,

ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है !

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

जितना प्यार है आपसे उससे और

ज्यादा पाने को जी चाहता है,

जाने वो कौन सी खूबी है आपमें कि

हर रिश्ता आपसे बनाने को जी चाहता है

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,

प्यार कितना है तुमसे पता चलता है !

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

रख लूं नजर में चेहरा तेरा दिन रात इसी पे मरता रहूं..

जब तक ये सांसे चलती रहें, मैं तुझसे मोहब्बत करता रहूं…

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

कोई एक शख्स कुछ इस कदर मिले,

वो जब भी मिले तब एक सुकून मिले !

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो,

उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,

इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,

अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

धड़कने आज़ाद हैं पहरे लगाकर देख लो..

प्यार छुपता ही नहीं तुम छुपाकर देख लो..

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

तुम हशीन हो के गुलाब जैसी हो,

बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,

होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे,

सर से पाँव तक शराब जैसी हो।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

दिल जान से करेंगे हिफाज़त तेरी,

बस एक बार कह दे अमानत हूँ तेरी।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

सबको प्यारी है अपनी ज़िन्दगी पर,

तुम मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारे हो !

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

मुझे क्या पता था की मोहब्बत ही हो जाएगी,

हमे थो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,

एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

ये दिल ही तो जानता है मेरी पाक मोहब्बत का आलम,

की मुझे जीने के लिए सांसों की नही तेरी ज़रुरत है!!

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता है

जैसे तेरे होने से मुझे सबकुछ मिल जाता है.!

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

तेरा इश्क़ भी महंगाई की तरह है,

दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

मत समझना हम बस कहने को हैं तुम्हारे,

आजमा के देख लो जान जाओगे मेरी जान,

हम तो हैं बस तुम्हारे हैं !

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

वादा है जब भी मुझसे मिलोगे हर बार इश्क होगा,

मोहब्बत पूरी शिद्दत से होगी, प्यार बेपनाह होगा।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

इससे ज्यादा तुझे और कितना करीब लाऊ मैं,

की तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

पल भर की खुशी उस पल मिली जिस पल तेरा साथ मिला,

हर पल की खुशी उस पल मिली जब तूने हाथ थाम लिया।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

जो उसकी आँखों से बयां होते है,

वोह लफ्ज़ किताबो में कहाँ होते है।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

ए सनम काश… मैं भी पानी का एक घूँट होता,

तेरे लबों से लगता तेरी रग-रग में समा जाता।

निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं

तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं.

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

आज खुदा ने मुझसे कहा,भूला क्यों नहीं देते उसे,

मैंने कहा इतनी फिक्र हैतो मिला क्यों नही देते।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

मोहब्बत करना है, फिर से करना है,

बार बार करना, हजार बार करना है,

लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है.

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का

दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं,आवाज़ यहाँ तक आई हैं।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना,

एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना.

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

साड़ी के पल्लू को कमर में यू न सरेआम दबाया कर,

कमर का तो पता नही…दिल हमारा लचक जाता हैं।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,

बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है.

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

तेरे रुखसार की सुर्ख रंगत जब देखता हूँ,

दिल मचल सा जाता हैं इसे चुुमने को

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

रात का मौसम हो, नदी का किनारा हो,

गाल आपका हो और किस हमारा हो।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

न कोई ज़िद है, ना कोई गुरूर है बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,

इश्क़ गुनाह है तो गलती की हमने, सज़ा जो भी हो, मंजूर है हमें।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,

जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं.

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

चाहत बन गए हो तुम की आदत बन गए हो तुम,

हर सांस में यू आते जाते हो, जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से,

क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से.

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

एक टुकड़ा बादल….एक आंगन बरसात,

दिल की यही ख्वाइश, की भीगू तेरे साथ

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

वहाँ मोहब्बत में पनाह मिले भी तो कैसे,

जहाँ मोहब्बत बेपनाह हो.

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,

कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है,

तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है.

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,

भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,

कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।

♥♥⇔♥⇔♥♥⇔रोमांटिक शायरी ♥⇔♥♥⇔♥⇔♥♥

किसी के लिये किसी की अहमयित खास होती है,

और एक दिल की चाबी दूसरे के पास होती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top